माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के मानपुरा गांव में महिला का कच्चा मकान बना हुआ है,उस पर बारिश और आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है,आकाशीय बिजली गिरने से उसका मकान ध्वस्त हो गया,महिला ने कई बार न्याय की गुहार लगाई है,कोई सुनवाई नहीं हुई,दिन सोमवार समय 4 बजे बताया कि परेशान हो रहे है,कच्चा मकान था वह भी ध्वस्त हो गया है,किसको लेकर महिला खुले आसमान के नीचे रहती है।