बुधवार को ड्रेन का जलस्तर बढऩे से बहादुरगढ़ की तीन कॉलोनियों के अलावा दिल्ली की पीवीसी मार्केट में भी दो से ढाई फुट तक पानी भर गया है। झाड़ौदा कलां गांव की गीतांजलि कॉलोनी के लोग तो पिछले 15 दिनों से परेशान हैं। मुंगेशपुर ड्रेन ओवर लो और टूटने के कारण छोटूराम नगर, विवेकानंद नगर, धर्म विहार, परनाला गांव में ड्रेन का पानी खड़ा हुआ है। पानी की निकासी के कोई ठो