संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के अंतर्गत चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पटियाली में कानूनी जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ पल्लवी सिंह के निर्देशन में आयोजित हुआ। गोष्ठी में महिलाओं और बच्चों से जुड़े प्रमुख कानूनों के बारे में जागरूक किया गया।