शरदपुर्णिमा पर स्वर्णकार समाज का चल समारोह शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकला। चल समारोह प्रात: 9 बजे चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव-हनुमान मंदिर से शुरु हुआ जो जवाहरमार्ग, रानीलक्ष्मीबाई मार्ग, महात्मागांधी मार्ग, गुर्जर मोहल्ला, रामसहायमार्ग होता हुआ समाज की धर्मशाला पहुंचकर आरती के रूप में परिवर्तित हुआ।