फतेहाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम ने अशोक नगर क्षेत्र से एक आरोपी को दो अवैध पिस्तौल सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है। सीआईए फतेहाबाद प्रभारी वेदपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम गश्त एवं अपराध पड़ताल के दौरान अशोक नगर क्षेत्र में मौजूद थी।