मुंडोति गांव में बारिश के चलते बिगड़े हालात देर रात पानी मे फसे युवक को बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर निकाला बाहर शनिवार शाम 6:00 बजे गांव के दुर्गा सिंह ने दी जानकारी अनजान युवक बाइक सहित फस गया था तेज पानी के बहाव में।ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही पहुचे मौके पर रस्सियों की सहायता से युवक को बाइक सहित सकुशल निकाला बाहर। पानी के तेज बहाव से गांव हुआ जलमग्न