खबर अयोध्या सरयू नदी की है, जहां पर अयोध्या धाम के संत तुलसीदास घाट पर रविवार सोमवार की मध्य रात्रि में अभिषेक पांडेय उर्फ अंकेश कुमार पुत्र मधुकर नारायण पांडेय स्नान करते समय डूब गया, काफी तलाश करने पर पता नहीं चला, सोमवार की सुबह सरयू नदी के राजघाट पर एक 11 वर्षीय किशोर शिवम माझी नहाते समय डूब गया, जल पुलिस, SDRF की टीम गोताखोरों के साथ तलाश में लगी है ।