घूरपुर पुलिस टीम द्वारा आज गुरुवार दोपहर समय लगभग 3:30 बजे के आसपास आत्महत्या के लिए उसकाने वाले अभियुक्त अखिलेश पटेल पुत्र राजेंद्र पटेल निवासी दमगड़ी बुन्दावा को उसके घर ग्राम दमगड़ी बुन्दावा थाना क्षेत्र घूरपुर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधि कार्रवाई की गई।