बालोद शहर में मंगलवार शाम 7 बजे से गणेश प्रतिमाओं की भव्य विसर्जन यात्रा निकली, जिसमें 17 गणेश प्रतिमाएं शामिल थीं। जयस्तंभ, घड़ी चौक, सदर रोड, हलधर चौक और मधु चौक होते हुए शोभायात्रा गंगासागर तालाब और दसेला तालाब की ओर बढ़ी। जगह-जगह डीजे धुमाल और पारंपरिक गीतों के बीच श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से शहर गुंजायमान रहा।