क्षेत्र में लगातार भारी बारिश से दन्तेवाड़ा जिला मुख्यालय का सम्पर्क गीदम से टूट गया । गीदम दन्तेवाड़ा मार्ग पर आज मंगलवार को कारली स्थित नदी नदी का पुल पूरी तरह से भर गया जिससे सड़क के ऊपर से पानी जाने लगा है ऐसे में यह मार्ग बाधित हो गया है । तश्वीर मंगलवार शाम 6 बजे की है। जहां सड़क जलमग्न होने से यहां एम्बुलेंस समेत वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली । इधर