थाना क्षेत्र के खधैया नदी में बिना बारिश के आई बाढ़ मे जीजा साला बह गए। इस दौरान साले को तो ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया,लेकिन जीजा का पता नही चल पाया। घटना को लेकर मिली जानकारी कर अनुसार खधेया पुल के नीचे बने पुराने पुल (छलका) पर शाम में ख़धैया निवासी सुगन राम का 30 वर्षीय पुत्र चंदो कुमार बालूमाथ थाना क्षेत्र निवासी अपने जीजा संजू दास के साथ मोटरसाईकिल