सिमडेगा में नवरात्रि के सातवें दिन दुर्गा पूजा का विधिवत शुभारंभ हुआ।जिले भर के पंडालों के कपाट आम भक्तों के लिए खोले गए। झूलन सिंह नगर भवन पंडाल का उद्घाटन पूर्व विधायक विमला प्रधान, डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी ने किया। भक्तों ने माता के जयकारों के साथ पूजा-अर्चना की। – सोमवार 6:40 बजे