शीतला पुल के डंगे में दरारें आ गई हैं। यह दरारें चंबा की तरफ और शीतला माता मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते के साथ लगते पुल के हिस्से पर आई हैं। डंगे पर दरारें एक जगह नहीं बल्कि एक साइड़ से दूसरी साइड़ तक दरकते डंगे का हिस्सा भी दिख रहा है। हालांकि यह पुल काफी पक्का माना जाता है लेकिन जिस तरह से दरारें डंगे पर आईं हैं । चिंता की बात जरूर है ।