गुरुवार क़ो तेंदुए ने वन चौकीदार पर अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि चौकीदार अपनी ड्यूटी के दौरान जंगल में गया था, तभी झाड़ियों से निकले तेंदुए ने उस पर झपट्टा मार दिया। हमले में चौकीदार के हाथ में चोट आई है। घायल चौकीदार को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं इस पूरे मामले में फिलहाल वन विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। तेंदुए के हमले की सूचना से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है।