पिलका गाँव के कुम्हार टोली को गणेश पूजा समापन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमेशा की तरह दस हजार रूपये सहयोग राशि समिति को भेट किये, इस अवसर पर उन्होंने कहा अपना संस्कृति को बचाना जरुरी है हम विभिन्न जाति धर्म के लोग एक जगह पर है हमें अपना अपना धर्म और संस्कृति को बचाना है, विदेशी धर्म छोड़ भारतीय सभी धर्म का मै सम्मान करता हू सभी को सहयोग करूँगा