कस्बा रनिया में मिल रहे मिलावटी खाद्य तेल एवं अन्य अपमिश्रित खाद्य पदार्थों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में एसडीएम अकबरपुर के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम ने कस्बे में छापामार कार्यवाही की।जांच टीम में नायब तहसीलदार अकबरपुर, आपूर्ति निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक और रनिया प्रभारी निरीक्षक शामिल रहे।