लोनी बॉर्डर इलाके में दहेज लोभियों ने मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराकर दहेज मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पति और ससुर को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया है।