आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने 24 कोषांगों का गठन किया है।सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक किया। सभी कोषांगों के लिए वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को नामित कर दिया गया है। इसके साथ-साथ नोडल पदाधिकारी के सहयोग के लिए अन्य अधिकारी एवं कर्मियों को भी चिन्हित कर दिया गया है।