सरधना थाना क्षेत्र मंढयाई गांव निवासी एक युवक को गांव के कुछ दबंग युवकों ने सरधना के दौराला रोड पर लाकर जनरल शराब पिलाई इसके बाद उसके साथ मारपीट की पीड़ित ने अपने परिवार के साथ थाना पहुंचकर चार को को नाम जद करते हुए तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच करने का आश्वासन पंडित को दिया है