नारनौल के धनौंदा गांव में जागरण और सवामणि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे लोगों की बोलेरो गाड़ी डंपर से टकरा गई। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी राजस्थान के समीपवर्ती गांव डाडा फतेहपुर के रहने वाले हैं। डाडा फतेहपुर का एक परिवार गांव धनौंदा में जागरण और सवामणि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहा था।