बोरगांव बुजुर्ग में लवकुश जयंती पर रविवार दोपहर 2 बजे के लगभग कुशवाह धर्मशाला में कुशवाह समाज जनों ने भगवान लवकुश जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर महा आरती कर प्रसादी वितरित की इस दौरान डॉ नरेंद्र पंजराए डॉ मुरलीधर महाजन दिनेश कुशवाह सहित कुशवाह समाज के युवा वरिष्ठ जन मौजूद रहे हैं