राजसमंद में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 88 लीटर अवैध स्प्रिट शराब की जब्त, दो को किया गिरफ्तार। राजसमंद आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए, जिले के पीपली आचार्यान और सूरजपुरा गांवों में दो संदिग्ध ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान, टीम ने करीब 88 लीटर अवैध स्प्रिट शराब बरामद की और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।