उमरिया नगर पालिका परिषद अंतर्गत कैंप मोहल्ले में विराजे गणपति बप्पा की जा रही संध्या आरती पूजा अर्चना बता दें कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी यहां कमेटी के द्वारा गणेश उत्सव के तार तांबे में गणपति जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है एवं बड़ी भक्ति भाव के साथ है सुबह पूजा अर्चन कर शाम को संध्या आरती की जाती है संध्या आरती के दौरान बड़ी संख्या में भक्तिउपस्थित हो