तिंदवारी थाना क्षेत्र के जमुवा गांव निवासी रहीम जो दिव्यांग था। वह सिमोनी गांव के काली माता मंदिर के पास लगे हैंडपंप पर मंगलवार की शाम पानी पिया,उसके बाद मंदिर की कुछ दूरी पर लघुशंका करने लगा तभी गांव धर्मेंद्र कुशवाहा के द्वारा मना करने मे मारपीट बीच बचाव करने अन्य तीन लोग गए जिसमे मारपीट हो गई,जिसमे धर्मेंद्र के द्वारा कोतवाली मे चार लोगों पर मुकदमा दर्ज