रतनगढ़ नगर निकाय में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का बुधवार को दूसरा दिन था। सफाई कर्मचारी बुधवार को निकाय कार्यालय पर दिन भर नारेबाजी करते रहे, जबकि एक कर्मचारी ने तो परेशान होकर जहर तक खा लेने की धमकी दे डाली। उसका दावा है कि वेतन मांगने पर उन्हें जेल भिजवा देने की धमकियां दी जा रही है।