शिवपुरी जिले के पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने बुधवार की शाम अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर भाजपा नेताओं और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने शाम साढ़े 5 बजे आरोप लगाया कि गांव-गांव स्मैक, गांजा और शराब बेची जा रही है, लेकिन न तो प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं। इसकी वजह से जिले का युवा नशे का आदि होता जा रहा है।