सैदपुर तहसील परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय में स्वाधीनता के बाद से अब तक सरकारी योजनाओं से वंचित रहे हीराधरपुर गाँव के वनवासी बस्ती की 21 महिलाओं को शासन की महत्वपूर्ण योजना 'अंत्योदय' से आच्छादित करने के लिए उन्हें उक्त योजना से लाभान्वित कर उनमें अंत्योदय कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान पहली बार राशन कार्ड पाने की खुशी महिलाओं के चेहरे पर साफ दिख रही थी।