गांव पड़िहारा में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। बुधवार दोफहर हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज पड़िहारा निवासी कैलाश मेघवाल पुत्र परमानंद मेघवाल ने रिपोर्ट दी है। कि उनकी 21 वर्षीय बहन प्रतिभा कल बकरी चराने गई थी। देर शाम पड़िहारा में बकरी को बचाने के चक्कर मे प्रतिभा ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।