प्रशासनिक टीम ने शुक्रवार को पुलिस दल के साथ गोचर भूमि से 4 अवैध कब्जे हटवाए और भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा कब्जा ग्राम पंचायत को सौंप दिया है। तहसीलदार श्रीवर्द्धन शर्मा के आदेशानुसार कितासर भाटियान की रोही में खसरा नबंर 769/297 में करीब 3 बीघा भूमि पर चार अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। नायब तहसीलदार सुरजीत कुमार धायल, उपतहसीलदार सूडसर विनोद कुमार मीणा