महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सरकार की मंशा के अनुरूप रविवार को कस्बा बलदेव एवं चिंताहरण मंदिर महावन पर कैंप लगाकर जागरुक किया एवं मिशन शक्ति सुरक्षा नारी सम्मान स्वाभिलंबन दृष्टिगत सुरक्षा महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए साथी बचाव हेतु एंटी रोमियो बाल उन्मूलन युपी 112 वूमेन पावर लाइन आदि की जानकारी दी गई।