पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह मूंगा सरला में सोमवार को पेटरवार ग्रामीण पोल्ट्री स्वावलंबी सहकारी समिति की बैठक हुई।इस बैठक में पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो पहुचे।समय लगभग साढ़े तीन बजे डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि आज पेटरवार ग्रामीण पोल्ट्री स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड ली पेटरवार द्वारा आहूत 20 वीं वार्षिक आम सभा ग्राम+ पंचायत - कोह मूंगा सरला में आयोजित बैठक में।