जनपद बरेली के थाना भमोरा क्षेत्र के बग्गरपुर गांव की रहने वाली 25 वर्षीय सजीवन का निकाह थाना कादरचौक क्षेत्र के कुढ़ाशाहपुर निवासी राज मोहम्मद के साथ हुआ था। गुरुवार को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इससे गुस्से में आकर सजीवन ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। ससुराल वाले उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।