दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिपराहियां के स्व. द्वारिका साह नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 12 बोरी चावल और रसोईघर की अन्य सामग्री चुरा ली.प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार राम ने शनिवार के सुबह 11 बजे दाउदपुर थाना में आवेदन दिया है.चोरी में कढ़ाई, तीन गमला और करीब दस थालियां भी गायब पाई गईं.प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय परिसर में शाम...