घर पर बीडी बनाकर दूसरी कम्पनी के नाम के पैकिट में पैक कर नकली बीडी बेचने वाले को थाना गोहलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं साथ ही उक्त आरोपी के घर से न्यू कैल्कुलेटर कम्पनी के नाम से पैक 275 पैकेट में बीडी के 5 हजार 500 छोटे बंडल और 5 किलो की पन्नी में रखी बिना पैक की हुई बीडियॉ जप्त की गई है