अशोकनगर शहर के जेबीएस कॉलोनी और आस-पास के इलाकों में शुक्रवार रात पुलिस ने शराब पीने वालों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। इस सघन अभियान में करीब 70-80 पुलिस जवानों ने तीन अलग-अलग रास्तों से क्षेत्र में घेराबंदी करते हुए करीब एक-डेढ़ घंटे तक कार्रवाई की, जिसमें 36 मोटरसाइकिल और एक टैक्सी जप्त की गई।