सेमारी पुलिस टीम ने वांछित स्थाई वांरटी को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी गजवीर सिह ने बताया की थाना हाजा पर टीम गठीत कि जाकर विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एन.आई.एक्ट केसेज न्यायालय संख्या 3 उदयपुर के प्रकरण संख्या 3990/2018 वांछित स्थाई वांरटी दिनेश कुमार लखारा पिता शंकरलाल लखारा निवासी गांव सेमारी पुलिस थाना सेमारी को कलोल गुजरात से गिरफ्तार किया।