शाजापुर - शाजापुर जिले में गुर्जर रोट पूजा को लेकर ग्राम जामन के लाड़सिंह गुर्जर ने मंगलवार सुबह 11 बजे जानकारी देते हुए बताया कि, शाजापुर जिले में गुर्जर रोट पूजा का पर्व गुर्जर समाज के लोग बड़ी धूमधाम से मनाते है, गुर्जर रोट पूजा की शुरुआत एकादशी से शुरू होकर पूर्णिमा पर इसका समापन होता है, इन पांच दिनों में ना तो दूध से बने पकवान को ग्रहण नहीं किया जाता है