छबड़ा उपखंड की पाली थाना क्षेत्र के धींगराड़ी गांव में विवाहिता द्वारा विषाक्त का सेवन करने का शनिवार को मामला सामने आया हे 24 वर्षीय धर्म बाई ने घर पर विषाक्त का सेवन कर लेने से बेहोश हो गई परिजन उपचार के लिए छबड़ा चिकित्सालय लाए जहां चिकित्सकों ने स्थित गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय बारा के लिए रेफर कर दिया जहां जहां विवाहित का उपचार