वजीरगंज थानाक्षेत्र के अयोध्या गोंडा मार्ग के अनुभुला मोड़ पर मंगलवार शाम साढ़े तीन बजे ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार आयुष्मान साहू(4)पुत्र लालबहादुर निवासी अनुभुला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक चालक बाबा राधेश्याम व मां संजू घायल हो गयीं जिनका उपचार सीएचसी पर हो रहा है।बाबा के अनुसार मृतक को बंदर ने काट लिया था जिसका इलाज कराने वजीरगंज आये थे।