उपायुक्त सहकारिता के द्वारा अवगत कराया गया है कि कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के प्रयास से आज दिनांक तक जिले में पूर्व निर्धारित खरीफ सीजन की मांग 8000 मैट्रिक टन के विरूद्ध 8960 मैट्रिक टन यूरिया खाद की आवक हो चुकी हैं मार्कफेड गोदाम कचनी बैढन एवं जियावन देवसर एवं लाईसेन्सधारी प्राइवेट विक्रयकर्ताओं के यहां से जिले के किसानों को नगद खाद वितरण किया गया