झिंझाना क्षेत्र के गांव सकौती में किसान बिल्लू, राजकुमार, प्रमोद, बिल्लू शर्मा व सतेंद्र, बिलेंद्र समेत करीब 13 किसानों के नलकूपों पर चोरी की घटना सामने आई है। शनिवार सुबह 11 बजे झिंझाना थाना पुलिस ने पीड़ित किसानों की शिकायत पर केस दर्ज किया है। किसानों ने बताया कि नलकूपों से केबिल, उपकरण, कीटनाशक, स्टार्टर समेत 1 अंडरवियर, कुर्ता, 2 पायजामें चोरी हुए हैं।