उंचेहरा नगर के विभिन्न चौराहो के साथ घरों में आस्था के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई।6 सितम्बर को चल समारोह निकालते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा बरुआ घाट में विसर्जित की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नही हो इस बात का ख्याल रख थाना प्रभारी,नगर परिषद अध्यक्ष व मुख्य नगर परिषद अधिकारी की मौजूदगी में बरुआ घाट में व्यवस्था हुई दुरुस्त।