ग्वाला समाज नवयुवक मंडल जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को देर शाम को समाज की धर्मशाला में आयोजित हुई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इंदर थमार के सफल कार्यकाल को लेकर समाजजनों ने उनका अभिनंदन किया। उन्हें फूलमालाएं पहनाकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद नई कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों की घोषणा की गई।