गोड्डा : पितृपक्ष को लेकर कझिया घाट पर सफाई व्यवस्था तेज़ गोड्डा। पितृपक्ष (7 से 21 सितम्बर) को लेकर नगर परिषद गोड्डा ने कझिया नदी घाट, रौतारा पर सफाई अभियान तेज कर दिया है। श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से घाट व आसपास के क्षेत्रों में गंदगी हटाने, कचरा निपटान और नदी तट की साफ-सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है। यह कार्य गुर