जिंदगी की हकीकत कभी-कभी इतनी कड़वी होती है कि घर से रोजगार की तलाश में निकला बेटा अगले दिन परिजनों को लाश बनकर लौटे। कुछ ऐसा ही दर्दनाक हादसा सोमवार की शाम बालाघाट गोंदिया फोरलेन पर घटित हुआ जब दो बाइकों की भिड़ंत में ग्राम खैरगांव निवासी युवक आशीष पांचे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आशीष पांचे कमाने के लिए साथी के साथ निकला था तभी बाइकों में भिड़ंत हो गई।