उपकेंद्र चौराईपुर पर तैनात अवर अभियंता देवेंद्र सिंह ने पुलिस से शिकायत कर बताया गुरुवार को समय लगभग रात 12:00 बजे 11 केवीए सुगाव फीडर पर ग्राम कटरा नगरिया में स्थापित 100 केवीए परिवर्तन के डबल पोल में गाड़ी संख्या यूपी 84 एटी 3271 डीसीएम जिसका ड्राइवर नीरज पुत्र शिव मोहन निवासी कटरा चला रहा था उसने टक्कर मारकर डबल पोल ट्रांसफार्मर एवं अन्य विद्युत.........