शामगढ़ सुवासरा क्षेत्र में कुछ घंटे की तेज बारिश होती हुई दिखाई दी तेज बारिश के कारण सुवासरा क्षेत्र के रेलवे अंडरपास रोड में जल भराव के कारण यातायात को रोका गया। काफी देर यातायात प्रवाहित रहा और नगर में रास्ते पर जल भराव की स्थिति दिखाई दी, कुछ घंटे की तेज बारिश के कारण नगर सहित आसपास क्षेत्र में पानी ही अपनी नजर आया ।काफी तेज बारिश दिखाई दी ।