नगर पालिका परिषद की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सिविल लाइन के सभासद अमित दुबे ने शुक्रवार शाम 4:30 बजे मीडिया से बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचित सभासदों को यह भी पता नहीं होता कि उनके वार्ड में कौन सा विकास कार्य हो रहा है। दुबे ने बताया कि नगर के ओवरब्रिज पर 20 लाख रुपये की लागत से लगाई गई तितलियां बरसात में खराब हो गईं।