खलारी कबडकरा परियोजना से ओसेल कंपनी द्वारा हो रही कोयला ढुलाई ने आम लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। खलारी बीजूपाड़ा मुख्य मार्ग पर स्टॉक से हाईवा में कोयला लोड कर कांटा घर तक ले जाने के दौरान सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। कांटा करवाने में घंटों लगने से सड़क दोनों ओर जाम हो जाती है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। #jansamasya