गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कासिमाबाद पुलिस ने गुरुवार की शाम पांच बजे दाढ़ीचक नहर पटरी से एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक तेज कुमार व उनकी टीम ने संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान पिन्टू प्रजापति निवासी ग्राम परसिया थाना रसड़ा, जनपद बलिया को दबोच लिया।